JSSC CGL paper leak case: रांची पुलिस की एसआइटी ने शनिवार को पलामू के कई स्थानों पर छापेमारी कर दो युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों युवकों को एसआइटी अपने साथ रांची ले गई है। हिरासत में लिए गए दोनों युवकों के मोबाइल पर पुलिस को जेएसएससी (JSSC CGL) का प्रश्नपत्र मिला है। SIT अब इस बात की जांच जुटा रही है कि उनके मोबाइल से किस व्यक्ति द्वारा प्रश्न पत्र (JSSC CGL) भेजा गया है। पुलिस उसे भी तलाश कर रही है। दोनों युवक मेदिनीनगर टाउन थाना में कई घंटे तक पूछताछ हुई है। दोनों युवक के मोबाइल की भी एसआईटी जांच कर रही है।
कोचिंग संचालक है रवि किशोर
एसआईटी की टीम पलामू के एक कोचिंग संचालक रवि किशोर की तलाश कर रही है। रवि के घर पर भी पुलिस अधिकारियों ने छापेमारी की है, लेकिन वह नहीं मिल पाया। कुछ वर्ष पहले पलामू में फोर्थ ग्रेड में भर्ती के दौरान रवि का नाम सामने आया था। पुलिस एवं एसआईटी को आशंका है कि रवि किशोर भी जेएसएससी सीजीएल (JSSC CGL) पेपर लीक मामले में शामिल है।
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : Jharkhand: ईडी ने हेमंत सोरेन मामले में अपनी कार्रवाई तेज की, पिंटू पहुंचे कार्यालय तो भानु को ईडी ले गया बड़गाईं