Aurangabad: औरंगाबाद शहर के बीचो–बीच स्थित पुराने मंडल कारा से असामाजिक तत्वों ने लाखों रुपये के उपकरण चोरी कर लिए हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने कई सामग्रियों को जला भी दिया है. यह मामला तब सामने आया जब स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) को दी. एसडीएम ने मामले की जांच करवाई तो आरोप सही पाए गए.
दुर्भाग्य यह है कि जब जेल अधीक्षक से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है.गौरतलब है कि पुरानी जेल समाहरणालय कैंपस से जुड़ी हुई है और इसके आसपास कई कार्यालय भी हैं. यदि जेल प्रशासन नजरअंदाजी करता रहा तो असामाजिक तत्व अपनी करतूत समाहरणालय परिसर में भी कर सकते हैं.
Aurangabad: पुराने मंडल कारा में लाखों के उपकरणों की चोरी, असामाजिक तत्वों ने कई सामग्रियों को जलाया @bihar_police #Bihar #Biharnews #Biharupdates #Samacharplus pic.twitter.com/aWcjDKGKcB
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) February 9, 2024
ये भी पढ़ें: Google को टक्कर देने जा रही PhonePe! 21 फरवरी को पूरी तैयारी के साथ उतर रही मैदान में!