Bihar: Land for Job Scam में लालू परिवार को राहत, दिल्ली कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

Relief to Lalu family in Land for Job Scam, Delhi Court grants bail

Land for Job Scam में बिहार में राजद सुप्रीमो लालू परिवार को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार को राबड़ी देवी, बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव समेत 9 लोग कोर्ट में हाजिर हुए। पेशी के बाद कोर्ट ने राहत देते हुए उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है। लालू परिवार के ऊपर आरोप है कि जब लालू प्रसाद यादव केन्द्र में रेल मंत्री थे तब उनके परिवार के नाम पर कई जमीनें ट्रांसफर की गयी थी जिनके बदले में कई लोगों को रेलवे में नौकरी दी गयी। लालू प्रसाद के परिवार के कई सदस्यों पर पहले ही जांच एजेंसियों ने आरोप दर्ज किया हुआ है, बाद में इन नामों में हेमा यादव का भी नाम शामिल हो गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले में लालू प्रसाद यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती, हेमा यादव, रेलवे कर्मचारी हृदयानंद चौधरी और कारोबारी अमित कत्याल पर आरोप पत्र दाखिल किया है। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में दायर आरोप पत्र में दो कम्पनियों पर भी आरोप दाखिल किया गया है।

बता दें कि सीबीआई ने भी इस मामले में एफआईआर दायर की है। जिसमें बताया गया है कि रेलवे में जमीन के बदले नौकरी पाने वालों में राजकुमार, मिथिलेश कुमार, अजय कुमार, संजय राय, धर्मेंद्र राय, रवींद्र राय, अभिषेक कुमार, दिलचंद कुमार, प्रेमचंद कुमार, लालचंद कुमार, हृदयानंद चौधरी और पिंटू कुमार शामिल हैं। इन सभी के परिवारों ने लालू की पत्नी राबड़ी और बेटी मीसा भारती और हेमा यादव के नाम पर जमीन का मालिकाना हक ट्रांसफर कराया गया था।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  झारखंड में SI स्तर के 2703 अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी List