भाजपा नेता के घर पर हुई ED की छापेमारी, बड़े नेताओं से जुड़ रहा नाम, मचा हडकंप

ed raid bjp leader

काशीपुर में बीजेपी नेता के आवास पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापा मारा है। जिससे हड़कंप मचा हुआ है। ईडी की टीम बाजपुर रोड स्थित भाजपा नेता अमित सिंह के आवास को खंगाल रही है। इस छापेमारी को हरक सिंह रावत से जोड़कर देखा जा रहा है।

बता दें कि, आज कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत समेत उनके तमाम करीबियों के यहां ईडी की टीम ने छापा मारा है। भाजपा नेता अमित सिंह के निवास पर भी इसी सिलसिले में छापेमारी की जा रही है। ईडी की छापेमारी से सियासी हलचल तेज हो गई है। इस छापेमारी से भाजपा नेता समेत हरक रावत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Uttarakhand News: ED raids BJP leader Amit Singh house in kashipur

ईडी की टीम भाजपा नेता अमित सिंह के निवास पर मौजूद है। गौर हो कि उत्तराखंड में पूर्व कैबिनेट मंत्री और कुछ आईएफएस अधिकारियों के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है। 

बताया जा रहा है कि ईडी की टीम वित्तीय लेनदेन के मामलों की जानकारी जुटा रही है। हरक सिंह रावत के तमाम ठिकानों पर छापेमारी हो रही है।