उप-मुख्यमंत्री Vijay Kumar Sinha ने संभाला कृषि मंत्रालय का कार्यभार कहा- कृषि क्षेत्र में युवाओं को रोजगार देना हमारी प्राथमिकता

vijay kumar sinha

उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री Vijay Kumar Sinha ने विकाश भवन स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में आज पदभार ग्रहण किया। कृषि विभाग के अधिकारियों ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।

इस दौरान विजय सिन्हा ने कहा कि हम लोगों की यही इच्छा और तमन्ना है कि बिहार खुशहाल हो, किसानों के प्रति सम्मान और उनके कृषि के प्रति अनुसंधान। 77 परसेंट कृषि से आधारित लोग बिहार में निवास कर रहे हैं और 60 परसेंट से ज्यादा एग्रीकल्चर का क्षेत्र हमारे पास है। जो कृषि रोड मैप शुरू किया गया है हम उसको धरातल पर और बेहतर ढंग से लाने के लिए किसानों और युवाओं के मन के अंदर जोड़ने का काम करेंगे ।

पटना से मणिभूषण की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: Bihar: राज्यभर में 2165 पंचायत भवन बनाएगी नीतीश सरकार, कैबिनेट से पारित 14 एजेंडों में और क्या-क्या?