Bihar: राज्यभर में 2165 पंचायत भवन बनाएगी नीतीश सरकार, कैबिनेट से पारित 14 एजेंडों में और क्या-क्या?

Bihar: Nitish government will build 2165 panchayat buildings across the state

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में बिहार सरकार ने 14 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगायी। नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पूरे राज्य में 2165 पंचायत भवन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। जिनमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 1083 और सामान्य क्षेत्र में 1082 भवन बनेंगे। कुल 6 हजार करोड़ 10 लाख 38 हजार 707 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

और भी अन्य प्रस्तावों पर लगी मुहर
  • विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय में ग्रुप डी के आवेदन के लिए कोई फीस नही लगेगा। तीन लाख 46 हजार 777 आवेदन करता को लाभ मिलेगा। परीक्षा शुल्क माफी पर कैबिनेट की मुहर।
  • बिहार के इंजीनियरिंग छात्रों को दस हजार रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा। इंटर्नशिप पर यह राशि दी जायेगी। बी.टेक के सातवें सेमेस्टर में इंटर्नशिप करने पर राशि मिलेगी। बिहार सरकार ने लाई नई पॉलिसी।
  • NIT पटना में इनक्यूबेशन सेंटर भवन बनेगा। B प्लस G प्लस 4 स्टोरी बिल्डिंग बनेगा। कुल 76 करोड़ रुपए खर्च से यह इमारत बनेगा। वित्तीय वर्ष 2024 25 में स्वीकृत दी गई है।
  • पशुपालक को वेटनरी डॉक्टर उनके घर तक पहुंच कर जानवर को स्वास्थ्य देखेंगे। सात निश्चय पार्ट 2 के तहत बेहतर पशु स्वास्थ्य प्रबंधन पर कुल 64 करोड़ रुपए 50 लाख रुपए खर्च होगी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  Bihar में ‘खेला’ अभी खत्म नहीं हुआ है! सहयोगी से ‘सेल्फ गोल’ का मंडरा रहा खतरा!