Rahul Gandhi Ranchi: आज रामगढ़ से रांची की ओर निकलेगी Rahul Gandhi की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’, रांची के शहीद मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित

Rahul Gandhi Ranchi,

Rahul Gandhi Ranchi: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से चलते हुवे रामगढ़ जिले के गोला पहुंची. झारखंड के विभिन्न जिलों से होकर गुजरने वाली इस यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता जगह जगह उनका स्वागत कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को धनबाद बोकारो होते हुए रामगढ़ जिले के मगनपुर से गोला डीवीसी चौक में खुली जीप से राहुल ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान भारी संख्या में राहुल गांधी को सुनने देखने के लिए भीड़ एकत्रित हुवे. चारों ओर कार्यकर्ता और नेताओ के हाथ में कांग्रेस का झंडा लहरा रहा था.

आज, सोमवार सुबह राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पुन: प्रारंभ होगी. रामगढ़ में राहुल की यात्रा थोड़ी देर में गांधी चौक, सुभाष चौक होते हुए रांची की ओर निकल जायेगी. इस दौरान चुट्टूपालू घाटी में शहीद स्थल पर शहीद टिकैट उमरांव सिंह और शहीद शेख भिखारी को श्रद्धांजलि दी जायेगी.

रामगढ़ में राहुल गांधी के स्वागत में करीब 4 घंटे तक कार्यकर्ता खड़े रहे और भारत जोड़ो नया यात्रा पर निकले राहुल गांधी की झलक पाने और उनके संबोधन को सुनने के लिए आतुर थे. राहुल गांधी जैसे ही गोला के डी वी सी चौक पहुंचे कार्यकर्ताओं का हुजूम राहुल के देखने के लिए नजदीक पहुंच गए.

अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि आज पूरे देश में नफरत की राजनीति हो रही है. आम जनता को न्याय दिलाने के लिए निकले है कहा पिछले साल कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा के लिए निकले थे. इस दौरान चार हजार किलोमीटर से अधिक की यात्रा की है. यात्रा का लक्ष्य भारत को जोड़ने का था जो देश में आर एस एस और बीजेपी ने जो नफरत फैला रखी है. जो हिंसा का  फैला रखा है उसके खिलाफ हमने यात्रा की और यात्रा का बहुत अच्छा नतीजा निकला उर देश में लोगो को पता लगा की दो विचार धाराओं के बीच में लड़ाई है. एक विचार धारा नफरत की हिंसा की और दूसरी विचार धारा मोहब्बत आदर और प्रेम की.  यात्रा में से नारा निकला की नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है अब सवाल उठता है की देश में नफरत हिंसा क्यों फैल रही है राहुल ने कहा कि इसका कारण अन्याय है बीजेपी की सरकार आर एस एस की विचार धारा देश में केवल हिंसा और नफरत ही नहीं फैला रही है वह देश में अन्याय फैला रहे है.

ये भी पढ़ें: आज विधानसभा में Champai सरकार का बहुमत परीक्षण, देर रात हैदराबाद से रांची लौटे सभी विधायक

Rahul Gandhi Ranchi