Nawada News : 6 साल पहले, 12 दिसंबर 2017 को, नवादा (Nawada) के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बहियारा गांव में स्थित संत कुटीर आश्रम में 3 साध्वियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. यह घटना तब सुर्खियों में आई जब पीड़ित साध्वियों ने न्याय और सुरक्षा के लिए एसपी से मुलाकात की.
आरोपी फरार, मिलीभगत का आरोप
6 साल बीत जाने के बाद भी, दो मुख्य आरोपी, कल्याण चौधरी और गिरिजा शंकर चौधरी, पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस ने उन्हें भगोड़ा घोषित किया है, लेकिन उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर मामले में टालमटोल कर रही है और आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है.
पहले भी मिल चुकी है जान मारने की धमकी
पीड़ित साध्वियों को आरोपियों द्वारा जान मारने की धमकी मिल रही है. इस डर के कारण, वे अपनी जान के लिए लगातार भयभीत रहती हैं. पीड़ितों ने एसपी से न्याय और जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
जारी किया जा चुका है हाईकोर्ट का आदेश
पटना हाईकोर्ट ने 10 अक्टूबर 2022 को दोनों आरोपियों को 4 हफ्ते के अंदर गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. लेकिन, 4 हफ्ते बीत जाने के बाद भी, आरोपी फरार हैं.
मेडिकल जांच में दुष्कर्म की हुई थी पुष्टि
घटना के विवरण की बात की जाए तो 12 दिसंबर 2017 को, आश्रम के सेवादारों ने 3 साध्वियों के साथ दुष्कर्म किया था. 4 जनवरी 2018 को गोविंदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. 10 जनवरी 2018 को मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी. तत्कालीन एसपी विकास वर्मन ने अप्रैल 2018 में गोविंदपुर पुलिस को सभी आरोपितों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था.
पहले भी विवादों में रहा है आश्रम
यह आश्रम पहले भी विवादों में रहा है. 2011 में, अकबरपुर के पिथौरी गांव में भी एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया था. उसी साल आश्रम को गोविंदपुर शिफ्ट कर दिया गया था. यह मामला नवादा में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है अब देखने वाली बात यह है कि पीड़ितों को न्याय मिलने में कितना समय और लगेगा. आपका इस बारे में क्या सोचना है, शेयर करें समाचार प्लस से.
नवादा संवाददाता की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें : धनबाद में Rahul Gandhi की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’, सड़कों पर उमड़े समर्थक, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत