Jharkhand News : राजधानी रांची के मांडर में हातमा जंगल से पुलिस ने शनिवार को एक युवती का शव बरामद किया है. शव जला हुआ था. युवती जिंस पहनी हुई थी. पैर में जुता था. लोगों ने शव जलते हुए देखा था इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार युवती की पहचान नहीं हुई है. युवती के हाथ में अंगूठी भी देखा गया. पुलिस का कहना है कि पहलेयुवती की हत्या की गई है उसके बाद शव को जला दिया गया है.
पेट्रोल से युवती को जलाने की आशंका
घटनास्थल से पुलिस ने दो डिस्पोजल (ग्लास) और एक पाइप भी बरामद किया है. इस कारण से ही पुलिस को लग रहा है कि युवती की हत्या करने के बाद शव पर पेट्रोल छिड़ककर जलाया गया है. युवती का चेहरा पूरी तरह से जला हुआ था. चेहरा देखकर युवती को पहचान पाना मुश्किल है. पुलिस का कहना है कि कमरके उपर का हिस्सा पूरी तरह से जल गया है. सूचना के बाद मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढें: Jharkhand के मुख्यमंत्री Champai Soren के फ्लोर टेस्ट में शामिल होंगे पूर्व सीएम Hemant Soren, PMLA कोर्ट ने दी इजाजत
Jharkhand News