Garhwa News: हिंडालको के बॉक्साइट रेलवे साइडिंग ऑफिस में अज्ञात अपराधियों ने लगाई आग, लाखों का सामान राख

garhwa news, fire, hindalco fire

Garhwa News: गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के हिंडालको के बॉक्साइट रेलवे साइडिंग के ऑफिस में अज्ञात अपराधियों ने आग लगा दी जिससे तीन कंप्यूटर सेट तथा ऑफिस में रखे कागजात जलकर खाक हो गया। घटना की जानकारी गार्ड द्वारिका यादव द्वारा कंपनी के अधिकारियों के साथ-साथ मेराल थाना में दी गई, बाद में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया गया। जानकारी मिलने के बाद सीईडिंग इंचार्ज द्वारा घटना की जानकारी गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडे को दी गई। जानकारी मिलने के बाद एसपी पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की।

गार्ड द्वारिका यादव के अनुसार दो मोटरसाइकल पर सवार कपड़ा से मुंह बांधे हुए छः अज्ञात व्यक्ति हिंडालको कार्यालय में पहुंच कर उसके साथ मारपीट करते हुए कार्यालय से बाहर निकाल कर कार्यालय में आग लगा दी। जिससे ऑफिस के तीन कंप्यूटर सेट के साथ सभी कागजात जल कर खाक हो गया। डीएसपी अवध कुमार यादव ने बताया कि अज्ञात लोगों ने हिंडालको के ऑफिस में पहुंच कर गार्ड के साथ मारपीट करने के बाद कार्यालय में आग लगा दी जिसमें तीन कंप्यूटर सेट के साथ कागजात जला है। उन्होंने कहा कि घटना को देखने के बाद प्रतीत होता है कि स्थानीय अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है पुलिस द्वारा मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।

गढ़वा से विनय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: आज शाम धनबाद पहुंचेगी राहुल की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’, जानिए क्या होगा रूट