झारखंड में हुए Cyber Fraud केस में संतोष यादव को PMLA कोर्ट ने सुनाई सज़ा, जुर्माना भी लगाया

ईडी ने झारखंड के एक साइबर धोखाधड़ी मामले में सजा सुरक्षित कर ली है। ईडी ने आरोपी संतोष यादव के खिलाफ 
माननीय विशेष (पीएमएलए) अदालत, रांची के समक्ष 29.08.2022 को अभियोजन शिकायत दर्ज की है, 
जिसमें फास्टट्रैक मोड में सुनवाई में तेजी लाई गई, जिसके परिणामस्वरूप पूरी सुनवाई 17 महीने के 
भीतर पूरी हो गई और माननीय . 'बल स्पेशल (पीएमएलए) कोर्ट, रांची ने उक्त आरोपी को पीएमएलए, 
2002 के प्रावधानों के तहत तीन साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई और उस पर 2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।

ED news, ED news santosh yadav