Hemant Soren Court: जमीन घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को आज रांची के विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मामले में आगे की पूछताछ के लिए सोरेन की रिमांड की मांग करेगा. ईडी टीम ने बुधवार रात सात घंटे की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था. इससे पहले ईडी की हिरासत में ही सीएम हेमंत ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया था.
हाईकोर्ट में हेमंत की याचिका पर आज सुनवाई
वहीं, ईडी समन के खिलाफ हेमंत ने बुधवार शाम झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिस पर बृहस्पतिवार सुबह 10:30 बजे सुनवाई होगी. याचिका दायर होने तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी. याचिका में हेमंत ने कहा, एजेंसी जांच में मदद न करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर रही है, जबकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि इस आधार पर किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता.
आदिवासी संगठन ने बंद बुलाया
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर झारखंड में हंगामा बढ़ने लगा है. आदिवासी संगठनों ने आज बंद बुलाया है. समस्त आदिवासी मूलवासी संगठन ने आज राज्य में बंद का आह्वान किया है. इसको लेकर पोस्टर भी जारी किए गए हैं, जिन पर हेमंत सोरेन की तस्वीर है.
ये भी पढ़ें: Hemant Soren की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में आगे क्या होगा? Champai Soren आज लेंगे CM पद की शपथ?
Hemant Soren Court