Ranchi Kanke Route : राजधानी रांची में कांके रोड से न्यू मार्केट रातू रोड की तरफ आने वाले वाहनों के लिये कल रूट डायवर्ट किया गया है. कांके रोड से न्यू मार्केट तरफ जाने वाली सभी गाड़ियां राम मंदिर चौक, सिन्धु कान्हू मोड़, एटीआई मोड़ होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगी. इसी तरह न्यू मार्केट चौक से कांके रोड जाने वाले वाहन एलपीएन शाहदेव चौक, ATI मोड़, सिन्धु कान्हू मोड़, राम मंदिर कांके रोड होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे. दरअसल, ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने वाली है. इसे लेकर रूट डायवर्ट किया गया है. कांके रोड राम मंदिर से एलपीएन शाहदेव चौक (सूचना भवन चौक) के बीच जरूरत के अनुसार यातायात डायवर्ट किया गया है.
Ranchi Kanke Route