प्राण प्रतिष्‍ठा में शामिल हुए, हिंदू-मुस्लिम का DNA एक बताया, जानिए कौन हैं इमाम इलियासी जिनके खिलाफ हुआ फतवा

इलियासी

अयोध्‍या में 22 जनवरी को हुई प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी (Dr Imam Umer Ahmed Ilyasi) चर्चा में हैं। उनके खिलाफ फतवा जारी हुआ है। इमाम उमर इलियासी ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्‍हें 22 जनवरी से ही धमकी भरे कॉल भी आ रहे हैं। इलियासी ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चेयरमैन हैं। फतवे में कहा गया है कि वे हिंदुओं की नजर में अच्‍छा बनने के लिए अयोध्‍या गए थे। उनके इमाम होने पर भी सवालिया निशान लगाए गए। लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब इमाम इलियासी ने कट्टरपंथी सोच से हटकर अलग राह अपनाई है.

इलियासी ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन (AIIO) के प्रमुख हैं। उनका दावा है कि इस संगठन में 5 लाख से ज्‍यादा सदस्‍य हैं। इमाम कहते हैं कि उनका यह संगठन 21 करोड़ भारतीय मुसलमानों की आवाज है। यह भी दावा किया गया है कि यह दुनिया में इमामों का सबसे बड़ा संगठन है और इसे राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर मान्‍यता मिली हुई है।

इलियासी इस्‍लामी कानून के जानकार हैं। उनकी गिनती उन इस्‍लामी बुद्धिजीवियों में होती है जो उग्रवाद और आतंकवाद पर खुलकर बोलते हैं। उन्‍हें पंजाब की देश भगत यूनिवर्सिटी ने डॉक्‍टरेट की मानद उपाधि दी है। उनके संगठन AIIO की साइट पर दावा किया गया है कि उन्‍हें दुनिया भर के शांति पुरुस्‍कारों से नवाजा गया है।