पाकिस्तान में होने वाले चुनाव से ठीक पहले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जोरदार झटका लगा है। एक जनसभा के दौरान गोपनीय कूटनीतिक दस्तावेज सार्वजनिक करने का उन्हें दोषी पाया गया। जुर्म साबित होने के बाद इमरान खान और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी नेता शाह महमूद कुरैशी को 10 साल जेल की सजा सुनाई गई है।
बता दें कि इमरान खान ने प्रधानमंत्री पद पर रहने के दौरान एक जनसभा में जो दस्तावेज सार्वजनिक किया गया वह अमेरिका स्थित पाकिस्तानी दूतावास द्वारा भेजा गया था। बाद में इमरान खान के पास से वह दस्तावेज कथित तौर पर बरामद नहीं हुआ था। वैसे तो इमरान खान इस सजा के खिलाफ उच्च अदालतों में चुनौती दे सकते हैं लेकिन सेना के साथ चल रहे तनाव को देखते हुए उन्हें राहत मिलने की उम्मीद बहुत कम है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: PFI के 15 सदस्यों को मौत की सजा, BJP नेता की गला रेतकर की थी हत्याल