Land For Job: लालू के बाद अब लालू के लाल से हो रही पूछताछ, तेजस्वी के लिए ED ने तैयार किये 60 सवाल

Land For Job: After Lalu, now Lalu's son is being interrogated

बिहार के  पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए पटना के ईडी कार्यालय पहुंच चुके हैं। ईडी ने तेजस्वी यादव को 19 जनवरी को तीसरा समन भेजकर मंगलवार को पटना स्थित अपने कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था। ईडी राजद सुप्रीमो लालू के लाल से लैंड फॉर जॉब घोटाले में पूछताछ करने वाला है। यह घोटाला रेलवे में जमीन लेकर भर्ती करने से संबंधित है। लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि 2004 से 2009 तक यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन ली थी। हालांकि जिस समय का यह मामला है जाहिर है तेजस्वी यादव छोटे थे और राजनीति से भी उनका उस समय कोई वास्ता नहीं था। यह बात वह एक बार कह भी चुके हैं। एक तरह से उस समय का दिया गया उनका बयान लालू प्रसाद को ही आरोपी ठहराता है। खैर, खबर आ रही है कि तेजस्वी यादव के लिए ईडी ने 60 सवालों की सूची तैयार की है। जिनका जवाब उन्हें देने हैं। बता दें कि इससे पहले सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने लालू यादव से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। सूत्रों के अनुसार ईडी की पूछताछ के दौरान लालू काफी असहज दिखे और कई सवालों का या तो उन्होंने जवाब ही नहीं दिया या फिर टाल-मटोल करते रहे। लालू के जवाबों में ईडी के संतुष्ट नहीं होने की भी खबर है। बता दें कि केंद्रीय एजेंसी ने लालू यादव को सुबह करीब 11 बजे पटना स्थित कार्यालय में बुलाया था। जहां उनसे रात करीब नौ बजे तक पूछताछ की गई।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: लैंड फॉर जॉब मामले में ED ने Lalu Yadav से पूछे ये सवाल, करीब 10 घंटे तक चली पूछताछ