Tejashwi Yadav ED: लैंड फॉर जॉब स्कैम में प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से पूछताछ की. इसके बाद ईडी आज यानी मंगलवार को लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी पूछताछ करेगी. इसके लिए ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा है. ईडी ने तेजस्वी यादव को 19 जनवरी को समन भेजकर 30 जनवरी को पटना स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था. बता दें कि लैंड फॉर जॉब घोटाला रेलवे में भर्ती के संबंधित है. लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि 2004 से 2009 तक यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन ली थी.
कल लालू यादव से हुई थी 10 घंटे पूछताछ
इससे पहले सोमवार (29 जनवरी) को प्रवर्तन निदेशालय ने लालू यादव से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी. केंद्रीय एजेंसी ने लालू यादव को सुबह करीब 11 बजे पटना स्थित कार्यालय में बुलाया था. जहां उनसे रात करीब नौ बजे तक पूछताछ की गई.
ये भी पढ़ें: लैंड फॉर जॉब मामले में ED ने Lalu Yadav से पूछे ये सवाल, करीब 10 घंटे तक चली पूछताछ
Tejashwi Yadav ED