बिहार की NDA सरकार में Nitish Kumar सहित 9 नाम मंत्रिमंडल में शामिल, जानिए किसे मिली कितनी हिस्सेदारी?

NDA Cabinet Bihar

NDA Cabinet of Bihar : बिहार में नीतीश कुमार, लालू यादव की पार्टी आरजेडी का साथ छोड़ चुके हैं और NDA के साथ नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर चुके हैं. इस गठबंधन में जहां नीतीश कुमार ही सीएम रहेंगे, वहीँ नई मंत्रिमंडल की सूची (NDA Cabinet of Bihar)में बीजेपी की तरफ से डॉ. प्रेम कुमार, जेडीयू की तरफ से विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, विजेंद्र यादव, निर्दलीय से सुमित कुमार सिंह और ‘हम’ से संतोष कुमार सुमन के नाम को शामिल किया गया है.बिहार में 5 बजे नयी सरकार का शपथ ग्रहण होगा।

मंत्रिमंडल की सूची (NDA Cabinet of Bihar)
सीएम – नीतीश कुमार
डिप्टी सीएम- सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा

बीजेपी कोटे से मंत्री
सम्राट चौधरी
विजय सिन्हा
प्रेम कुमार

JDU कोटे से मंत्री
विजय चौधरी
विजेंद्र यादव
श्रवण कुमार

HAM से मंत्री
संतोष कुमार

निर्दलीय- मंत्री
सुमित सिंह

वहीं बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली NDA सरकार के मंत्रिमंडल में जातीय समीकरण का खास ध्यान रखा गया है.

नीतीश कुमार कुर्मी – JDU
सम्राट चौधरी, कोइरी – BJP
विजय सिन्हा, भूमिहार – BJP
प्रेम कुमार, , कहार – BJP
विजय चौधरी, भूमिहार – JDU
विजेंद्र यादव – JDU
श्रवण कुमार, ,कुर्मी -JDU
संतोष सुमन, दलित – HAM
सुमित सिंह, राजपूत – निर्दलीय

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

 ये भी पढ़ें : ‘चच्चा इंजीनियर है और इंजीनियर सिर्फ़ पैकेज देखता है कंपनी नहीं’, Nitish Kumar के पलटने पर Irfan Ansari ने ली चुटकी

NDA Cabinet Bihar