Jharkhand: झारखंड में नौवीं कक्षा से एआई, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस और रोबोटिक्स पाठ्यक्रम की शुरुआत

Jharkhand: AI course started from class 9th in Jharkhand

देश-दुनिया में Artificial Intelligence (AI) की बढ़ती धमक का असर झारखंड पर भी पड़ा है। झारखंड के स्कूली बच्चे अब अपने पाठ्यक्रमों में AI की भी पढ़ाई करेंगे। झारखंड में नौवीं कक्षा से बच्चों को AI, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस और रोबोटिक्स का पाठ्यक्रम का ज्ञान दिया जायेगा। यह फैसला सीआईएससीई की राष्ट्रीय प्रिंसिपल्स कॉन्फ्रेंस में लिया गया है।

स्कूली बच्चे अपने स्कूलों में कम्प्यूटर का ज्ञान तो लेते ही हैं। अब इसमें artificial intelligence को भी शामिल कर लिया गया है। ताकि आने वाले समय में बढ़ने वाली स्पर्द्धा में शामिल हुआ जा सके। इसके तहत, कोई भी स्टूडेंट कंप्यूटर के क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन करना चाहता है तो वह अपनी इच्छा के अनुसार कंप्यूटर साइंस के साथ ही रोबोटिक्स और एआई के विषय को भी जोड़ कर आगे की पढ़ाई कर सकता है।

सीआईएससीई की राष्ट्रीय प्रिंसिपल्स कॉन्फ्रेंस के  महत्वपूर्ण निर्णय
  • वोकेशनल कोर्स में 10 बैगलेस डे होगा.
  • लोयोला स्कूल बिष्टुपुर और गुलमोहर हाई स्कूल ने भी इसी सत्र से स्कूल में रोबोटिक्स और एआई की पढ़ाई शुरू करने की घोषणा की है.
  • अगले सत्र से केएसएमएस और जेएच तारापोर स्कूल में फिजिकल एजुकेशन की शुरुआत होगी.
  • बीपीएल के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू, तीन स्कूलों का चयन कर सकेंगे
  • जमशेदपुर के प्राइवेट स्कूलों में गरीब एवं अभिवंचित वर्ग की केटेगरी में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी है। इस बार जिला शिक्षा विभाग की ओर से पहली बार ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है.
  • अभिभावक अधिकतम तीन स्कूलों की च्वाइस फॉर्म में भर सकेंगे. हालांकि, जिला शिक्षा विभाग की ओर से फॉर्म की स्क्रूटनी करने के बाद अंतिम रूप से स्कूलों का चयन किया जाएगा. बच्चे के पोषक क्षेत्र के स्कूलों में ही उनका दाखिला होगा.
लिये गये निर्णय की मुख्य बातें

– झारखंड में नौवीं कक्षा से एआई, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस और रोबोटिक्स की पढ़ाई

– कोई भी छात्र कंप्यूटर में आगे का विषय भीपढ़ सकता है.

* वोकेशनल कोर्स में 10 दिन की छुट्टी होगी.

* दो स्कूलों ने इन विषयों की पढ़ाई शुरू कर दी है.

* जमशेदपुर में ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा.

* 3.5 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनेगा.

* बीपीएल परिवारों के बच्चों के लिए प्राइवेट स्कूलों में दाखिला की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

* तीन स्कूलों का चयन किया जा सकता है.

* बच्चे के पोषक क्षेत्र के स्कूलों में दाखिला होगा.

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand के युवाओं के लिए खुशखबरी! झारखंड सिविल सर्विस परीक्षा 2023 के 342 पदों के लिए करें आवेदन