Dhoni Republic Day 2024: वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने रांची में अपने घर पर देशभक्तिपूर्ण उत्साह के साथ भारत का 75वां गणतंत्र दिवस मनाया. धोनी ने रांची में अपने फार्महाउस पर तिरंगा भी फहराया. एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने झंडे के साथ धोनी की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस फोटो में धोनी अपने फार्महाउस पर लहराते तिरंगे ध्वज को निहारते नजर आ रहे हैं. धोनी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है.
View this post on Instagram
बता दें, एमएस धोनी भारतीय प्रादेशिक सेना की पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल पद पर हैं. अक्सर वह सेना के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेते नजर आते हैं. धोनी का भारतीय क्रिकेट में योगदान अद्वितीय है. वह एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सभी तीन आईसीसी ट्रॉफियां जीतीं और भारत को टेस्ट में नंबर एक रैंकिंग पर पहुंचाया. वह दुनिया के सबसे सफलतम क्रिकेट कप्तानों में से एक हैं. भारत ने आखिरी ICC ट्रॉफी जो 2013 में जीती थी वो धोनी की कप्तानी में ही आई थी.
ये भी पढ़ें: CM Hemant Soren को ED ने फिर लिखा पत्र, पूछताछ को लेकर तय हो गया समय और स्थान?
Dhoni Republic Day 2024