Hemant Soren ED: प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक बार फिर पत्र भेज दिया है. सीएम को ईडी का यह दसवीं बार पत्र/समन भेजा है. जानकारी के अनुसार पत्र में 27 से 31 जनवरी तक के समय में सीएम से कब पूछताछ की जाए यह तय करने को कहा है.
सीएम ने नहीं बतायी थी पूछताछ की तारीख
इससे पूर्व रांची जमीन घोटाले में सीएम हेमंत सोरेन ने बीते गुरुवार को एक पत्र ईडी के अनुसंधान पदाधिकारी को भेजा था. सीएम ने पत्र भेज कर बताया था कि उन्हें ईडी का नौवां समन मिला है लेकिन वह पूछताछ की तारीख या वक्त बाद में बताएंगे. ईडी को उन्होंने यह नहीं बताया था कि एजेंसी उसने 27 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ कर सकती है या नहीं. एजेंसी ने 22 जनवरी को सीएम को समन भेजकर 25 जनवरी तक यह बताने को कहा था कि वह 27-31 जनवरी के बीच पूछताछ का कोई वक्त मुकर्रर कर एजेंसी को बताएं. ऐसे में ईडी ने एक बार फिर पत्र भेज कर सीएम से समय और स्थान तय करने की बात कह दी है. इससे पूर्व आठवें समन के बाद मुख्यमंत्री आवास में ही 20 जनवरी को तकरीबन सात घंटे तक सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ हुई थी.
ये भी पढ़ें: पाला बदलेंगे नीतीश? 9वीं बार सिर पर सजेगा सीएम का सेहरा, भाजपा से फिर दोस्ती, 28 जनवरी को शपथ!
Hemant Soren ED