राजनेताओं पर जमकर बरसे पूरी के शंकराचार्य, कहा- राजनेता शासन करने की क्षमता नहीं रखते और देसी-विदेशी कंपनियों को ठेका देकर शासन चला रहे हैं

बिहार के गया पहुँचें पूरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज, राजनेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वे शासन करने की क्षमता नहीं रखते और देसी-विदेशी कंपनियों को ठेका देकर शासन चला रहे हैं, आने वाले दिनों में विदेशी कंपनियां ही चलाएगी शासन। गया के डेल्हा स्थित अवस्थी मंदिर में पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती महाराज जी का पावन आगमन हुआ। अवस्थी मंदिर के शशांक अवस्थी ने जगद्गुरु का स्वागत किया।

इस अवसर पर जगद्गुरु ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मठ-मंदिरों को केंद्र बिंदु बनाकर समाज की संरचना में स्वस्थ भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने राजनेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वे शासन करने की क्षमता नहीं रखते और देसी-विदेशी कंपनियों को ठेका देकर शासन चला रहे हैं। उन्होंने आशंका जताई कि भविष्य में जब नेताओं में ठेका देने की भी क्षमता नहीं रहेगी, तब विदेशी कंपनियां ही विश्व पर शासन करेंगी। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहब और ईसा मसीह के पूर्वज भी वेदकाल में सनातनी हिंदू ही थे। उनके इस बयान से धर्म और राजनीति के बीच एक नई बहस शुरू हो सकती है।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट