Bihar Republic Day 2024: आज 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर झंडोतोलन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान में हिस्सा लिया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.
मालूम हो कि, पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर झंडोतोलन करेंगे. झंडोतोलन के बाद झांकियां भी निकल जाएगी. झंडोतोलन कार्यक्रम को लेकर गांधी मैदान में पूरी तरह हो गयी है.गांधी मैदान में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचेंगे. वहीं, गांधी मैदान जाने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर झंडोतोलन किया.
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस की पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं. सीएम नीतीश कुमार ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को नमन किया और कहा कि उनकी कुर्बानियों को भुलाया नहीं जा सकता है. भारतीय गणतंत्र के गौरव, एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सभी वीर सपूतों को भी स्मरण करने का यह दिवस है. वह हमारे लोकतंत्र के जश्न के मनाने और हमारे संविधान में शामिल विचारों एवं मूल्यों को संजोने का अवसर है.
उधर, बिहार की राजधानी पटना में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. गांधी मैदान में मुख्य कार्यक्रम होने वाला है. खासकर सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट है. साथ ही सुरक्षा के तमाम इंतजाम किये गए हैं. सीसीटीवी से भी शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों पर नजर रखी जा रही है.
Bihar Republic Day 2024