भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार शाम गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश के नाम संबोधन दिया. अपने संबोधन में उन्होंने राम मंदिर का जिक्र किया साथ ही कर्पूरी ठाकुर को भी श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपति ने कहा कि, 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मैं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं. हमारे गणतंत्र का 75वां वर्ष कई अर्थों में देश की यात्रा का एक ऐतिहासिक पड़ाव है. हमारा देश स्वतंत्रता की शताब्दी की ओर बढ़ते हुए अमृत काल के प्रारंभिक दौर से गुजर रहा है. यह एक युगांतरकारी परिवर्तन का कालखंड है. उन्होंने कहा कि, गणतंत्र दिवस, हमारे आधारभूत मूल्यों और सिद्धांतों को स्मरण करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है.
इसे भी पढें: ‘राज्य सरकार की सबसे बड़ी गलती’, CRPF के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ FIR पर बोले राज्यपाल राधाकृष्णन