Jharkhand Weather Update: झारखंड में ठंड बरकरार है. राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर चल रही है. धूप निकलने से दिन में थोड़ी राहत जरूर मिलती है, लेकिन शाम ढलते ही हाड़ कंपकंपाने वाली ठंड से लेकर बड़े से लेकर बच्चे तक परेशान है. मौसम विभाग के अनुसार अभी राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. वहीं कुछ इलाकों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है.
चतरा का न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री रिकॉर्ड
राज्य में पिछले 24 घंटे में सबसे कम 3.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान चतरा में रिकॉर्ड किया गया. रांची का न्यूनतम तापमान 7.0, जमशेदपुर का 9.0, डालटनगंज में 6.5, बोकारो का 6.6, चाईबासा का 7.6, देवघर का 7.1, गिरिडीह का 6.6, गढ़वा का 7.1 और गोड्डा का 6.1 डिग्री सेल्सियस डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
रांची और कोल्हान के इलाके में हल्की बारिश की संभावना
रांची स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वरीय वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 24 जनवरी को रांची और कोल्हान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. इसके बाद 25 से 29 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने का अनुमार है. हालांकि इस दौरान सुबह कोहरे को लेकर पूरे राज्य में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. ठंड को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है और जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि 27 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव की संभावना है.इसके साथ ही ठंड से राहत मिलने की भी उम्मीद है.
29 तक मौसम शुष्क रहने की संभावना
रांची और आसपास के इलाके में अगले 24 घंटे तक आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान है, लेकिन उसके बाद आसमान साफ होने और मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. 29 जनवरी तक मौसम साफ रहने का अनुमान है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में 7 से 8 डिग्री की कमी आएगी.
ये भी पढ़ें: एक सच्चे जननायक थे कर्पूरी ठाकुर, सर्वोच्च सम्मान देकर बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
Jharkhand Weather Update