आदित्यपुर के नया रेलवे स्टेशन बनकर तैयार, जल्द यहां से रवाना होगी ट्रेनें, टाटानगर का लोड होगा कम

adityapur railway station

आदित्यपुर का निर्माणाधीन नए रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। मंगलवार की सुबह चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने निरीक्षण किया है। बता दें कि, अभी नए स्टेशन की बिल्डिंग का विधिवत उद्घाटन हुआ है। मगर आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 और 2 से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गई।

ज्ञात हो कि आज डीआरएम के निरीक्षण के बाद प्लेटफार्म से दोनों निर्माणाधीन प्लेटफार्म से ट्रेनों का परिचालन सामान्य तरीके से शुरू हो गया है। नवनिर्मित रेलवे स्टेशन भवन भी अब पूरी तरह कार्य करने लगा है। डीआरएम तरुण हुरिया ने बताया कि, जल्द ही आदित्यपुर रेलवे स्टेशन से कई नई ट्रेन खुलेंगे, जिसकी तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि टाटानगर स्टेशन पर लोड कम करने के उद्देश्य से भी आदित्यपुर रेलवे स्टेशन तक ट्रेनों को परिचालन किया जाएगा।

जमशेदपुर से इन्द्रजीत सिंह की रिपोर्ट