यहां मस्जिदों में भगवान राम की तस्‍वीर रख की गई पूजा, मुस्लिमों ने पहने भगवा कपड़े

 उत्तरी कर्नाटक में हिंदु-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली है। यहां के कई गांवों में मुसलमानों ने सोमवार को अयोध्या के राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के अवसर पर मस्जिदों के परिसर में भगवान राम की पूजा की। (Ram in the Mosques) हुबली तालुक के हल्याला गांव में मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने दो मस्जिदों और सैय्यद अली दरगाह के परिसर में भगवान राम (Lord ) की तस्वीरें लगाकर प्रार्थना की। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को भोजन कराया और भगवा वस्त्र भी पहने। (Ram in the Mosques)

धार्मिक सद्भाव  के लिए जाना जाता है  उत्तरी कर्नाटक

गडग जिले के नारगुंड तालुक के हुनासिकट्टी गांव में मुसलमानों ने ‘होम’ अनुष्ठान किया। (Ram in the Mosques) अनुष्ठान गांव की मस्जिद के परिसर में किया गया और कार्यक्रम में हिंदुओं ने भी भाग लिया। ‘भारत माता’ के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की गई। उत्तरी कर्नाटक धार्मिक सद्भाव और भाईचारे के लिए जाना जाता है। (Ram in the Mosques) अन्य स्थानों के विपरीत उत्तरी कर्नाटक के गांवों में मुस्लिम और हिंदू पड़ोस में रहते हैं और एक समान संस्कृति साझा करते हैं। उत्तर कर्नाटक का यह क्षेत्र धार्मिक सहिष्णुता और भाई चारे के लिए जाना जाता है। (Ram in the Mosques) यहां के अधिकांश गांवों में हिंदू और मुस्लिम एक दूसरे के अगल-बगल प्यार से रहते हैं।

ये भी पढ़ें : प्रभु श्रीराम लला के एक से बढ़कर एक दानवीर, शीश की शोभा बढ़ा रहा सूरत से आया 11 करोड़ का मुकुट