प्रभु श्रीराम लला के एक से बढ़कर एक दानवीर, शीश की शोभा बढ़ा रहा सूरत से आया 11 करोड़ का मुकुट

One great donor after another of Ram Lala, a crown worth Rs. 11 crores is adding to the beauty

अयोध्या में निर्मित मंदिर के लिए दानदाताओं की कोई कमी नहीं है। गुजरात के हीरे-जवाहरात के व्यापारियों ने तो प्रभु श्रीराम के लिए दान देने की होड़ मच गयी है। सूरत के हीरे के व्यापारी के 101 किलो सोना दान दिये जाने के बाद एक और  हीरे-जवाहरात के व्यापारी ने बहुत बड़ा दान प्रभु राम के लिए दिया है। श्रीराम के सिर पर जो मुकुट शोभायमान है, वह सूरत के इसी हीरे के व्यापारी ने दिया है। जिसकी कीमत 11 करोड़ रुपये बतायी जा रही है।

मुकुट दान करने के लिए डायमंड कारोबारी अपने परिवार समेत खुद अयोध्या धाम राम मंदिर पहुंचे थे। यह हैं सूरत के डायमंड कारोबारी मुकेश पटेल, जिनकी ग्रीन लैब डायमंड कंपनी ने सोना, हीरा और नीलम जड़ित कुल 6 किलो वजन वाला श्रीरामलला का मुकुट तैयार करवाया था। पूरे परिवार ने प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त पर उपस्थित होकर गर्भ गृह में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट को आभूषण जड़ित मुकुट अर्पित किया था। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय खजांची दिनेश भाई नावडिया ने ने ग्रीन लैब डायमंड कंपनी के मालिक मुकेश भाई पटेल के इस नेक कार्य की प्रशंसा की।

कारोबारी मुकेश पटेल ने भगवान रामलला की मूर्ति के मुकुट के निर्माण से पहले माप के लिए कंपनी के दो कर्मचारी अयोध्या भेजा था। कंपनी के कर्मचारी मूर्ति का माप लेकर सूरत लौटे और उसके बाद मुकुट बनाने का काम शुरू किया गया। बता दें कि 6 किलो वजन के इस मुकुट में 4 किलो सोने का  उपयोग किया गया है। जिसमें छोटे-बड़े साइज के डायमंड, माणिक, मोती और नीलम जैसे रत्न जड़े गए हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी के तकिया कलाम ‘खेला होबे’ को दूसरी भाषाओं में क्या कहते हैं बिहार से जोड़कर बताया जीतन राम मांझी ने