झारखण्ड सहित सभी राज्यों में लगे जयप्रकाश की प्रतिमा : पंकज मिश्र

  • समरस समाज की स्थापना प्राथमिकता – जेपी जनता दल
  • सभी राज्य इकाई अपने राज्य में रखेंगे अपनी मांग

जेपी जनता दल के राष्ट्रीय सचिव पंकज मिश्र ने झारखण्ड सहित सभी राज्यों में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा लगाने की मांग की है. झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन से व्यक्तिगत रुप से मिलकर राजधानी रांची के महत्वपूर्ण चौराहे पर लोकनायक की प्रतिमा लगाने का आग्रह करने की बात कही.

पंकज मिश्र ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्वंय में एक संस्था रहते हुए भी सबसे मशविरा के बाद ही निर्णय तक पहुंचते थे. वह मानते थे कि समरस समाज की स्थापना करनी है तो सबों को बराबर का मौका देना होगा. वर्तमान राजनीतिज्ञों में इस की कमी देखी जा रही हो. जेपी जनता दल अपनी  भूमिका महज एक राजनीतिक दल तक ही सीमित नहीं रखना चाहती, वह लोकनायक के आदर्शों और नीतियों से  समाज में को खास कर युवा वर्ग को अवगत कराना चाहती.

भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश देश के युवा वर्ग पर शुरु से भरोसा और उम्मीद थी. उन्होंनें कहा कि सभी राज्य इकाईयों से आग्रह किया कि वह अपनी राज्य सरकारों को पत्र लिखकर जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा लगाने का आग्रह करें.

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: मंईयां सम्मान योजना के लिए लॉन्च होगा नया पोर्टल, महिलाओं सुविधाओं का जायेगा ध्यान