Mahakumbh 2025: सनातन संस्कृति और मान्यता से जुड़े प्रयागराज के महाकुंभ में सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड भी पूरी शक्ति और भक्ति के साथ आस्था की डुबकी लगाने को तैयार है. करोड़ों लोगों की भावना से जुड़े हुए इस महाकुंभ मैं आस्था की इस डुबकी को लगाने के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 45000 टन इस्पात की आपूर्ति की है. जिससे महाकुंभ की तैयारी को अंजाम दिया गया है. इसमें 9000 टन स्टील की आपूर्ति बोकारो स्टील प्लांट की ओर से की गई है.
बोकारो स्टील और सेल की ओर से महाकुंभ की तैयारी में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए हॉट रोल प्लेट की सप्लाई की गई है. जिससे पोनटुन पुल, अस्थाई स्टील पुल आने-जाने का मार्ग फ्लाईओवर और सब स्टेशन का निर्माण हुआ है. सेल और बोकारो स्टील प्लांट की ओर से महाकुंभ की तैयारी में की गई है भागीदारी देश-विदेश से यहां आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा में चार चांद लगा रहा है. वही 2025 के महाकुंभ में इतने बड़े पैमाने पर बोकारो स्टील प्लांट के तैयार किए हुए स्टील को लगाए जाने से अधिकारी से लेकर उत्पादन करने वाले कर्मचारी काफी उत्साहित है.