गिरिडीह : आइसक्रीम बेच मेले से लौट रहे थे, अज्ञात वाहन ने मारी वैन में टक्कर, तीन की मौत

गिरिडीह जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. गिरिडीह – डुमरी पथ पर चैनपुर में अज्ञात वाहन ने एक ओमिनी वैन को ठोकर  मार दी  ( Giridih Rroad Accident) जिससे वैन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में तीनों लोग आइसक्रीम बेचने वाले थे.  पुलिस के मुताबिक  बुधवार को मकर संक्रांति पर मधुबन में मेला लगा था. यहां वे आइसक्रीम बेचने आए थे. आइसक्रीम बेचने के बाद तीनों एक वैन में सवार होकर घर जा रहे थे. हादसे में मारे गए लोगों में निमियाघाट थाना इलाके के लक्ष्मण टुंडा निवासी 53 वर्षीय देवचंद साव, केंदुआडीह निवासी 16 वर्षीय थानू कुमार तथा रंगामाटी निवासी 38 वर्षीय घनश्याम साव शामिल हैं. तीनों शव का पोस्टमार्टम गुरुवार की दोपहर में कराया गया.

घटना की जानकारी पर मधुबन थाना पुलिस पहुंची और तीनों शव को थाना लाकर मृतकों की पहचान की . शवों के शिनाख्त करने  के बाद तीनों के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. फिर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड – बिहार

ये भी पढ़ें : मंईयां सम्मान योजना के लिए नया पोर्टल लांच, लाभुकों के खाते में आई गड़बड़ी होगी ठीक