दिल्ली के पूर्व मुख्यंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल के ऊपर 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। ऐसा हम नहीं, खुद अरविन्द केजवाल ने स्वीकार दिया है। बता दें कि बुधवार को अरविन्द केजरीवाल ने नयी दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दर्ज किया है। उन्होंने अपना नामांकन दर्ज करते हुए जो हलफनामा दिया है, उसमें यह खुलासा हुआ है कि उनके ऊपर 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही उनकी संपत्ति और आय का भी खुलासा हुआ है।
केजरीवाल के हलफनामे से मिले आपराधिक मामले की जानकारी में दिल्ली आबकारी नीति को लागू करने में कथित अनियमितताओं से जुड़ी शिकायत तो है ही, 2020 के चुनाव के दौरान केजरीवाल के हलफनामे में जो 13 आपराधिक मामले लंबित थे, वह अब भी बरकरार है। इसका मतलब हुआ कि पिछले पांच वर्षों में उनके ऊपर सिर्फ एक आपराधिक मामला शराब नीति को लेकर कथित घोटाले का जुड़ा है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Delhi Election: पीएम मोदी सहित भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की