Hazaribagh Road Accident: राष्ट्रीय उच्च पथ एनएच 33 हजारीबाग जिला स्थित इचाक प्रखंड में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई। घटना में एक युवती की मौत हो गई। मृतक युवती की पहचान लोटा निवासी सहदेव उराव की पुत्री खुशबू लकड़ा के रूप में किया गया है। पांच अन्य लोग बैजनाथ सोनी कामिनी देवी राकेश लकड़ा और एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि टेलर और गैस टैंकर के बीचो-बीच मारुति कर और स्कूटी सवार युवती आ गई जिससे बड़ा हादसा हो गया। घायल बैजनाथ सोनी अपने परिवार के साथ इमामगंज से घाटो की ओर जा रहे थे। फिलहाल सभी घायलों को हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है। अभी गंभीर स्थिति में है। प्राथमिक उपचार के बाद रांची के रिम्स अस्पताल रेफर किया जा रहा है।
हजारीबाग से सुबोध कुमार की रिपोर्ट