सांसद विजय हांसदा की अध्यक्षता में विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक, विकास कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश

Jharkhand News

Jharkhand News: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक बुधवार को पाकुड़ कलेक्ट्रेट में राजमहल के सांसद विजय हांसदा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई, समीक्षा के दौरान सांसद ने सभी विभागों के संबंधित अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि जिन विभागों का परफॉर्मेंस  स्लो है, वे अपने काम में तेजी लाएं और पाकुड़ को के विकास की प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने का काम करें. साथ ही सांसद ने लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि लोग हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें ताकि वह सुरक्षित सफर कर सके। इस मौके पर सांसद ने परिवहन विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा को ले जागरूकता रथ और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा  फैलेरिय उन्मूलन रथ को भी फ्लैग दिखा कर रवाना किया.

ये भी पढ़ें: JPSC प्रथम-द्वितीय परीक्षा की ‘अनियमितताओं’ पर HC में अगली सुनवाई 5 फरवरी को