अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश-दुनिया की तमाम हस्तियां इस समारोह का हिस्सा बनीं. जहां पूरा देश राम के रंग में डूबा हुआ है. वहीं अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल पहुंचे. इनके अलावा भी कई सितारे भी राम भक्ति में डूबे नजर आए. इसी बीच अपने कपड़ों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी भी रामलला के रंग में रंगी हुई दिखीं. उर्फी (Urfi Javed) ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर अपने फैंस को चौंका दिया है.
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर शेयर की वीडियो
अपने कपड़ों को लेकर चर्चे में रहने वाली उर्फी (Urfi Javed) ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में उर्फी (Urfi Javed) पूजा करती हुई नजर आ रही हैं. इस मौके पर अपने घर में वह हवन करती हुई ब्लैक कलर की ऑउटफिट में नजर आ रही हैं. उर्फी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. लोग उनके इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. किसी ने वीडियो के कमेंट में उनकी (Urfi Javed) तारीफ की है तो किसी ने उन्हें मुसलमान की इज्जत डुबाने वाली बता दिया. एक ने कहा, हे प्रभु ! हे हरि राम कृष्ण जग्गानाथम ये कए हुआ? किसी ने लिखा कितनी गिर गयी है उर्फी. वहीँ कई उसकी सराहना भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “जय श्री राम, भगवान आप पर हमेशा अपनी कृपा बरसाए.” दूसरे यूजर ने लिखा, “उर्फी बहुत ही दयालु इंसान है, जो हर धर्म की इज्जत करती है, ढेर सारा प्यार.” अन्य यूजर ने लिखा, “लो फिर से इस लड़की ने सबका दिल जीत लिया.”
न्यूज़ डेस्क/समाचार प्लस-झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : राम विवाद नहीं बल्कि समाधान हैं, राम भारत की आस्था हैं प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी का सम्बोधन