प्रयागराज महाकुंभ आरम्भ, 80 लाख श्रद्धालु पवित्र संगम में लगा चुके हैं आस्था की डुबकी, वीडियो में देखें उत्साह

संगम नगरी प्रयागराज में सोमवार पौष पूर्णिमा पर शाही स्नान के साथ महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो गयी है। घाटों पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ना शुरू हो गया है। इस बार महाकुंभ में करीब 40 से 45 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है।, महाकुंभ शुरू होने से पहले ही रविवार को लाखों श्रद्धालुओं ने यहां गंगा स्नान किया। 12 वर्षों पर लगने वाला महाकुंभ मेले में पहुंचे करीब 80 लाख लोग अब तक संगम तट पर आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। सुबह से ही प्रयागराज के घाटों पर भारी भीड़ लगी हुई है। महाकुंभ को देखते हे श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। बता दें कि यह महाकुंभ 144 सालों बाद आया है और बेहद खास माना जा रहा है। महाकुंभ का पहला शाही स्नान 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के दिन किया जाएगा।

प्रयाग में इस बार आस्था और आधुनिकता का संगम भी देखा जा रहा है। प्रशासनिक व्यवस्था और लोगों की सुरक्षा के साथ पहली बार प्रयाग आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाओं की भरमार मिलेगी। इस बार कुंभ भव्य, दिव्य, डिजिटल और सुरक्षित हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की गयी है। लोगों को मिलने वाली सुविधाओं की बात की जाये तो ठहरने के लिए टेंट सिटी, आवागमन के लिए सैकड़ों इलेक्ट्रिक बसें, खाने-पीने के लिए लंगरों की अनगिनत व्यवस्थाएं, सुरक्षा और देखभाल के लिए एनडीआरएफ की टीमों के साथ वाटर एम्बुलेंस की व्यवस्था, सुरक्षा और असामाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए AI जैसी सुरक्षा व्यवसथा जैसी अनगिनत सुविधाएं श्रद्धालुओं को मिल रही हैं।

योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

महाकुंभ के आग़ाज पर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सभी को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा ‘पौष पूर्णिमा की बधाई! विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम ‘महाकुम्भ’ का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है।

सीएम ने आगे लिखा कि अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए और आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी कल्पवासियों, पूज्य सन्तों और श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है। माँ गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें। महाकुम्भ प्रयागराज के शुभारंभ एवं प्रथम स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं। सनातन गर्व-महाकुम्भ पर्व।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी आज करेंगे जेड टनल का उद्घाटन, जानिये क्या हैं विशेषताएं और क्या होगा लाभ!