Ramgarh News: रामगढ़ जिले के कुज्जु थाना क्षेत्र के मुरपा में रामगढ़ और हज़ारीबाग़ पुलिस ने कुख्यात अपराधी का इनकाउंटर कर दिया है. एक अपराधी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार हो गया. मारे गए अपराधकर्मी और गिरफ्तार अपराधी के पास से पिस्टल और भारी संख्या में मोबाईल बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार रामगढ़ एसपी और हज़ारीबाग़ एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधी राहुल तूरी उर्फ आकाश तुरी अपने साथी के साथ मुरपा क्षेत्र में बाईक से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा हुआ है. इसी सूचना पर पीछा करते हुए रामगढ़ एसपी पुलिस बलो के साथ और हज़ारीबाग़ एसपी चरही थाना प्रभारी व पुलिस बलों के साथ के साथ हुए मुरपा के घने जंगल वाले क्षेत्र में पहुंचे. इसी दौरान राहुल तुरी उर्फ आलोक जी पहले तो भागने लगा और भगाने के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जान बचाने के लिए एसपी के साथ चरही थाना प्रभारी गौतम ने भी जबाबी फायरिंग की और इस फायरिंग में राहुल तुरी को गोली लगा और ढेर हो गया. उसका साथी पुलिस की गिरफ्त में आ गया जबकि एक फरार हो गया है.
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने कहा कि मारा गया अपराधी काफी काफी खूंखार था हजारीबाग रामगढ़ पुलिस के संयुक्त अभियान में राहुल तुरी उर्फ आकाश जी एनकाउंटर में मारा गया । अपराधी राहुल तुरी उर्फ आकाश जी पर ढाई दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं वह अपने साथियों के साथ मिलकर गिरोह चलता था हजारीबाग और रामगढ़ में व्यवसाइयों ठेकेदारों को धमकी देकर लेवी वसूलता था लेवी नहीं देने पर उसकी निर्मम हत्या करता था आकाश तुरी ने दो दिन पहले उरीमारी थाना क्षेत्र के विस्थापित नेता सह सीसीएल कर्मी संतोष सिंह के गोली हत्या कर जिम्मेवारी भी ली थी इसके बाद से हजारीबाग पुलिस रामगढ़ पुलिस लगातार टेक्निकल टीम की मदद से उसे तलाश रही थी और सूचना मिली कि जिले के कुज्जु क्षेत्र में मुरपा बस्ती के मांझी टोला बस्ती के पीछे घने जंगलों में कुछ अपराधी इकट्ठा हुए है इसकी सूचना रामगढ़ हजारीबाग पुलिस को मिली इसके बाद दोनों जिला के पुलिस ने संयुक्त टीम बन बनकर घटना स्थल पहुंची पुलिस को देख अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दिया इसके बाद जवाबी फायरिंग में रामगढ़ रामगढ़ हजारीबाग की संयुक्त टीम ने अपनी जान की रक्षा करते हुए फायरिंग फायरिंग शुरू की जिसमें राहुल तुरी मारा गया जबकि आकाश करमाली को धर दबोचा । वही एक अपराधी भागने में सफल रहा । पुलिस की बहुत बड़ी सफलता है उन्होंने युवा वर्ग से ऐसे अपराध में शामिल नहीं होने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: रांची के हरमू रोड में शराब दुकान के पास मारपीट और फायरिंग
Ramgarh News