BCCI के नये सचिव बने देवजीत सैकिया, जय शाह की लेंगे जगह

पूर्व क्रिकेट देवजीत सैकिया भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नये सचिव होंगे। सैकिया जय शाह की जगह लेंगे, जो आईसीसी के अध्यक्ष बनाये गये हैं। बता दें कि इस पद के लिए एकमात्र नामांकन सैकिया ने ही किया था, इसलिए उनका इस पद पर नियुक्त किया जाना तय था। फिर भी सचिव चुनने का बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (एसजीएम) बुलाई गयी, जिसमें उन्हें आधिकारिक रूप से नया सचिव घोषित कर दिया गया।

बता दें कि जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनने के बाद सैकिया ही अंतरिम सचिव के तौर पर काम कर रहे थे। जय शाह ने एक दिसंबर 2024 को आईसीसी के अध्यक्ष का पदभार संभाला था।

बता दें कि देवजीत सैकिया की भारतीय क्रिकेट में बड़ी पहचान नहीं है। सैकिया प्रथम श्रेणी के पूर्व क्रिकेटर हैं जिन्होंने 1990 से 1991 तक चार मैच खेले हैं। वह विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: चाईबासा में नक्सली बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम, सुरक्षाबलों ने तीन आईईडी किये नष्ट