न्यौता मिला पर पीएम मोदी नहीं जायेंगे डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में!

आखिरकार इस बात पर से पर्दा हट गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिकी के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे या नहीं। तो जवाब है कि पीएम मोदी अपने मित्र डोनाल्ड ट्रम के शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। शायद पीएम मोदी के लिए इस समय 13 जनवरी से शुरू होने वाला प्रयागराज महाकुम्भ ज्यादा जरूरी है। फिर भी पीएम मोदी इस बीच फ्रांस का दौरा करने वाले हैं। हो सकता है कि पीएम मोदी अन्य रणनीतिक कारणों से अमेरिका नहीं जा रहे हों। पर हां, अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर जरूर करेंगे। विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत सरकार को न्योता मिलने की भी पुष्टि हो गयी है।

बता दें कि 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं। इस शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया के कई देशों के नेताओं आमंत्रण भेजा गया है। भारत सरकार को भी ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह का न्योता मिल गया है।

विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि इस यात्रा के दौरान जयशंकर नए अमेरिकी प्रशासन के सदस्यों के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे, जो शपथ ग्रहण के लिए अमेरिका में होंगे। बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प की नयी टीम में भारतीय मूल के कई चेहरे शामिल हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Delhi Election: फलोदी सट्टा बाजार ने आप को किया खुश! भाजपा दिखायेगी दम, कांग्रेस होगी बेदम!