BPSC Protest Bihar: बिहार में BPSC परीक्षा की कथित अनियमितताओं को लेकर छात्रों का आंदोलन गहराता जा रहा है. बिहार के पटना में आज BPSC री- एग्जाम और बहाली परीक्षाओं में गड़बड़ी की जांच को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी है. बिहार बंद समर्थकों ने पूरे डाक बंगला चौराहे को जाम कर दिया है. सांसद पप्पू यादव बिहार बंद समर्थकों को संबोधित कर रहे हैं. इन दौरान उन्होंने नीतीश सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए कहा- BPSC का राम नाम सत्य है.
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने BPSC 70वीं पीटी की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आज यानी रविवार 12 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान किया. उन्होंने व्यापारियों से इस बंद को सफल बनाने का आग्रह किया है. पप्पू यादव के समर्थक पटना में भयंकर बवाल काट रहे हैं. पटना में जगह–जगह पर बीच सड़क पर छात्र टायर में आग लगा कर आगजनी कर यातायात को बाधित कर रहे हैं. जाम की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. इस प्रदर्शन के बीच दूर-दूर तक पुलिस प्रशासन नहीं दिख रहे हैं. BPSC री-एग्जाम और बहाली परीक्षाओं में गड़बड़ी की जांच को लेकर बंद बुलाया है. इस बंद का भीम आर्मी और AIMIM ने भी बंद का समर्थन किया है.
बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 70th PT Exam) 13 दिसंबर 2024 को आयोजित किया गया था. परीक्षा के दिन से अभ्यर्थी में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की जा रही है. बता दें कि बिहार में बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा विवाद के बीच 4 जनवरी को 12 हजार अभ्यर्थियों के लिए री-एग्जाम आयोजित हुआ. करीब 12 हजार अभ्यर्थियों के लिए 22 एग्जाम सेंटर पर री-एग्जाम संपन्न हुआ. अब आयोग जल्द ही प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित करने की तैयारी कर रहा है.
ये भी पढ़ें: कल से शुरू हो रहा प्रयागराज का महाकुम्भ, श्रद्धालुओं के आने का टूटेगा रिकॉर्ड, इस बार सुविधाओं की भरमार
BPSC Protest Bihar