संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने चरमपंथी मुस्लिम ब्रदरहुड संगठन से सम्बद्धता को लेकर न सिर्फ 8 मुस्लिम संगठनों बल्कि 11 व्यक्तियों को आतंकवादी सूची में शामिल करते हुए ब्लैकलिस्ट कर दिया है। यूएई की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। यूएई ने यूके बेस्ड 8 मुस्लिम संगठनों और 11 लोगों को मुस्लिम ब्रदरहुड के साथ संबंधों का आरोप लगाते हुए ब्लैकलिस्ट किया है।
इतना ही नहीं, संयुक्त अरब अमीरात द्वारा ब्लैकलिस्टेड संस्थाओं पर कानूनी, वित्तीय कार्रवाइयां भी की हैं। दरअल, ब्रिटेन में चल रहे ग्रूमिंग गैंग स्कैंडल के बीच यह घटनाक्रम सामने आया है। यूएई की इस कार्रवाई का कई देश तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि मुस्लिम राष्ट्र यूएई द्वारा काली सूची में डाले गए ब्रिटेन के संगठन रियल एस्टेट से लेकर शिक्षा और मीडिया उत्पादन तक के उद्योगों में फैले हुए हैं।
ब्लैकलिस्ट किये गये संस्थान
- कैम्ब्रिज एजुकेशन एंड ट्रेनिंग सेंटर लिमिटेड – यूनाइटेड किंगडम में स्थित
- IMA6INE लिमिटेड – यूनाइटेड किंगडम में स्थित
- वेम्बली ट्री लिमिटेड – यूनाइटेड किंगडम में स्थित
- वासलाफोरल – : यूनाइटेड किंगडम
- फ्यूचर ग्रेजुएट्स लिमिटेड – यूनाइटेड किंगडम में स्थित
- यास इन्वेस्टमेंट एंड रियल एस्टेट – यूनाइटेड किंगडम में स्थित
- होल्डको यूके प्रॉपर्टीज लिमिटेड – यूनाइटेड किंगडम में स्थित
- नफाल कैपिटल – यूनाइटेड किंगडम में स्थित
ब्लैकलिस्ट किये गये व्यक्ति
- यूसुफ हसन अहमद अल मुल्ला – वर्तमान राष्ट्रीयता: स्वीडन, पूर्व राष्ट्रीयता: लाइबेरिया
- सईद खादिम अहमद बिन तौक अल मर्री – राष्ट्रीयता: तुर्की / यूएई
- इब्राहिम अहमद इब्राहिम अली अल हम्मादी – राष्ट्रीयता: स्वीडन / यूएई
- इल्हाम अब्दुल्ला अहमद अल हाशिमी – राष्ट्रीयता: यूएई
- जसम रशीद खलफान रशीद अल शम्सी – राष्ट्रीयता: यूएई
- खालिद ओबैद यूसुफ बुआताब अल सबी – राष्ट्रीयता: यूएई
- अब्दुलरहमान हसन मुनीफ अब्दुल्ला हसन अल जाबरी – राष्ट्रीयता: यूएई
- हुमैद अब्दुल्ला अब्दुलरहमान अल जरमन अल नूमी – राष्ट्रीयता: यूएई
- अब्दुलरहमान उमर सलीम बजबैर अल हद्रामी – राष्ट्रीयता: यमन
- अली हसन अली हुसैन अल हम्मादी – राष्ट्रीयता: यूएई
- मोहम्मद अली हसन अली अल हम्मादी – राष्ट्रीयता: यूएई
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: कल से शुरू हो रहा प्रयागराज का महाकुम्भ, श्रद्धालुओं के आने का टूटेगा रिकॉर्ड, इस बार सुविधाओं की भरमार