आज से रांची में दिखेगा वीमेंस हॉकी इंडिया लीग का रोमांच, दिल्ली और ओडिशा के बीच पहला मुकाबला

image source : social media

Hockey League In Ranchi:  रविवार यानी 12 जनवरी यानी आज से रांची के मोरहाबादी मैदान में एक बार फिर से महिला हॉकी का रोमांच देखने को मिलेगा. बता दें कि रांची में पहली बार महिला हॉकी लीग का आयोजन हो रहा है.

दिल्ली और ओडिशा के बीच होगा पहला मुकाबला

लीग का पहला मैच 12 जनवरी की रात 8:30 से खेला जाएगा. जिसमें पहले पहले मैच में दिल्ली एसजी पाइपर्स का सामना ओडिशा वॉरियर्स से होगा. रांची में महिला एचआईएल का उद्घाटन रविवार को जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में होगा. विधायक कल्पना सोरेन प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगी. शाम 7:30 बजे से उद्घाटन  समारोह शुरू होगा, जिसमें स्थानीय गायिका राधा श्रीवास्तव अपनी प्रस्तुति देंगी.

ऐसे होगी एंट्री

मैच देखने के लिए कोई टिकट नहीं है, शाम पांच बजे स्टेडियम के गेट खोल दिए जाएंगे. स्टेडियम में सीट फुल हो जाने के बाद प्रवेश पर रोक लगा दिया जाएगा. गेट 1 से खिलाड़ी और वीवीआइपी जाएंगे,  गेट 2 से पास धारक और मीडिया वाले जाएंगे, गेट 3 और 4 से दर्शक निशुल्क प्रवेश करेंगे.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें : धनबाद में कार्मेल स्कूल के प्रिंसिपल की शर्मनाक हरकत, 10वीं की छात्राओं के उतरवाए शर्ट, पैरेंट्स ने जमकर काटा बवाल