बिहार के विधानसभा चुनाव में अभी देरी है। साल के आखिर तक बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। लेकिन चुनावी दांव-पेंच अभी से शुरू हो गये हैं। हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सीएम नीतीश कुमार पर पासा फेंका था कि वह एनडीए से नाता तोड़ कर वापस इंडी गठबंधन में आ जाये। आरजेडी ने इमोशनल कार्ड भी खेला। लेकिन अगर लालू ‘लालू’ हैं तो नीतीश कुमार भी घाघ पोलिटीशियन हैं। उन्होंने ऐसा हमला बोला कि सबकी बोलती बंद हो गयी। नीतीश कुमार इतने से भी चुन नहीं बैठे। उन्होंने अब जो किया है वह आरजेडी के लिए बड़े झटके से कम नहीं है।
सीएम नीतीश ने सारण की राजनीति के उथल-पुथल मचाते हुए बनियापुर से आरजेडी विधायक केदारनाथ सिंह को जेडीयू में शामिल करा लिया है। यानी एक आरजेडी विधायक ने लालू यादव को अलविदा कह दिया और जेडीयू में शामिल हो गया। यह जानकारी उन्होंने खुद मीडिया को दी। पाला बदलने का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि वह महाराजगंज लोकसभा से पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के छोटे भाई हैं। उनके बड़े भाई जहां भी रहेंगे वह उनके साथ ही राजनीति को आवाज देंगे। बता दें कि पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र और छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने दल बल के साथ पटना जदयू कार्यालय परिसर में जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ही ली थी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: ‘नयी टेंशन’ बीसीसीआई को नहीं करने दे रही टीम इंडिया का सलेक्शन, टीम चयन का इन्तजार बढ़ा