CID ने गोमिया में सहारा इंडिया शाखा को किया सील

गोमिया: शुक्रवार को अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने गोमिया बैंक मोड़ स्थित सहारा इंडिया शाखा कार्यालय को सील कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान गोमिया के अंचल अधिकारी अफताब आलम भी मौजूद थे। सीआईडी के इंस्पेक्टर बासुदेव कुमार आर्या ने बताया कि यह कार्रवाई डीजीपी के आदेश पर की गई है। बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इस शाखा में अब भी पैसा जमा किया जा रहा है। इसी आधार पर कार्यालय को सील किया गया। हालांकि जांच के दौरान ऐसी कोई गतिविधि सामने नहीं आई। स्पष्ट किया कि यह कदम केवल उच्च अधिकारियों के आदेश पर उठाया गया है।

शाखा के कर्मचारियों ने दावा किया कि कार्यालय में केवल केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा निवेशकों के लिए दिए गए पोर्टल पर त्रुटियों को सुधारने का काम किया जा रहा था। यहां किसी प्रकार का वित्तीय लेन-देन नहीं हो रहा था। इधर, कार्यालय सील होने के बाद निवेशकों की परेशानी बढ़ने की संभावना है। सहारा इंडिया में निवेश किए गए पैसे के लिए पहले से ही निवेशक संघर्ष कर रहे हैं। अब शाखा के बंद होने से उनकी समस्याएं और गहरा सकती हैं। वहीं सीआईडी की इस कार्रवाई के बाद स्थानीयजनों और निवेशकों में चर्चा का विषय बन गया है। फिलहाल यह देखना होगा कि जांच में क्या निष्कर्ष निकलता है और निवेशकों को राहत के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।