IRCTC Down: ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा देने वाली IRCTC की वेबसाइट एक बार फिर डाउन हो गई है. इससे तत्काल टिकट बुक कर रहे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि IRCTC की वेबसाइट सिर्फ टिकट बुकिंग नहीं बल्कि टिकट स्टेटस और PNR जैसी चीजें देखने के काम भी आती है. ऐसे में तमाम लोगों को वेबसाइट और ऐप डाउन होने से परेशानी हो रही है.
@AshwiniVaishnaw 180 kmph pe train baad me chala lena pehle ye #IRCTC ki website thik karo…
तुम से न हो पाए गए.. छोड़ दो #irctcdown pic.twitter.com/6sDeXitIkw
— Abhishek (@abhishek_1221) January 10, 2025