लड़की ने नहीं लौटाए पैसे तो युवक ने बीच रोड पर उसे काट डाला, हत्या का खौफनाक वीडियो वायरल

pune murder,pune,pune murder case,pune murder news,pune bpo employee murder,pune news,murder,cctv pune murder,murder in pune,pune bpo employee murder inside office,pune murder today,pune bpo office murder,murder in pune office,pune bpo office murder news,murder in pune bpo office,pune infosys employee murder,pune broad daylight murder,brutal murder in pune office,santosh deshmukh murder case,cold blooded murder in pune bpo office, pune news

पुणे: महाराष्ट्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पुणे के येरवडा इलाके में स्थित एक मल्टीनेशनल BPO कंपनी में काम करने वाली 28 वर्षीय युवती की उसी के सहकर्मी दोस्त ने कल शाम उसी कंपनी के पार्किंग एरिया में धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। यह जघन्य वारदात ऑफिस पार्किंग में ही कई लोगों की मौजूदगी में किया गया, लेकिन किसी ने भी युवती को बचाने की कोशिश नहीं की। सभी लोग खड़े होकर देखते रहे। बताया जा रहा है कि हमलावर से युवती ने कई बार अपने पिता की बीमारी का झूठ बोलकर पैसे उधार लिए थे, लेकिन वापस मांगने पर युवती ने इंकार कर दिया। इसी धोखेबाजी से नाराज होकर उसने इतना जघन्य कदम उठा दिया। आरोपी युवक को पुणे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई है।

इस वारदात का वीडियो कंपनी में काम करने वाले कुछ लोगों ने मोबाईल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कृष्णा ने पुलिस को बताया कि कोदरे के पैसा लौटाने से इंकार करने के बाद वह बेहद नाराज था। वह उसके पिता का हालचाल पूछने के लिए उसके पैतृक घर चला गया। वहां जाकर उसे शुभदा के पिता के पूरी तरह स्वस्थ होने की जानकारी मिली। उन्होंने किसी भी तरह की बीमारी नहीं होने की बात कही। कृष्णा के मुताबिक, इससे उसे अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ और वह बेहद नाराज था। उसने पुलिस को बताया कि मंगलवार को शाम 6 बजे ऑफिस की पार्किंग में उसने शुभदा कोदरे को रोका। उसने शुभदा को उसके झूठ की पोल खुलने की जानकारी दी और अपना पैसा वापस मांगा। इस पर शुभदा उससे बहस करने लगी। दोनों के बीच हुई बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में कृष्णा ने किचन चाकू से उस पर वार कर दिया। उसने गुस्से में शुभदा को एक के बाद एक कई बार चाकू मारे। इस वारदात को अंजाम देने के बाद कृष्णा वहां से भागने के ही फिराक में था लेकिन कंपनी के सिक्यूरिटी गार्ड ने उसे पकड़ लिया जिसके बाद यह बात इस कंपनी में हवा के तरह फैल गई। तब कंपनी के अन्य कर्मियों ने खून में लथपथ पड़ी घायल शुभदा को इलाज के लिए करीब के निजी अस्पताल भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।