Dhanbad में आउटसोर्सिंग कंपनी और रैयतों में हिंसक झड़प मामला, घायल DSP की हालत चिंताजनक, बंगाल के दुर्गापुर रेफर

Dhanbad News: धनबाद जिला के मधुबन थाना क्षेत्र में हिलटॉप कंपनी का परिसर रणक्षेत्र बन गया. रैयतों और कंपनी समर्थकों में हिंसक झड़प हुई. जिसमें दर्जनों राउंड फायरिंग और बमबाजी की घटना हुई है. इसके बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन द्वारा काम शुरू करने के विरोध में रैयतों ने यहां बवाल काटा है. बाघमारा डीएसपी परुषोतम सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच मामले को शांत करना चाहा तभी आक्रोषित ग्रामीणों ने उन पर पथराव कर दिया जिससे उनके सर, हाथ और कमर पर गहरी चोट आयी है और उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है उन्हें बेहतर इलाज़ के लिए बंगाल के दुर्गापुर रेफर कर दिया गया है.

मधुबन थाना क्षेत्र के बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया 3 अंतर्गत हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी का परिसर हिंसक झड़प का गवाह बना. गिरिडीह सांसद के द्वारा कंपनी को काम न शुरू करने की चेतावनी दी गयी. इसके बावजूद कंपनी द्वारा आज काम शुरू करने पर रैयतों ने विरोध जताया, जिसके बाद यहां के हालात बिगड़ गए और रैयतों और आउटसोर्सिंग कंपनी के समर्थकों के बीच झड़प हुई. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से दर्जनों राउंड गोलियां बरसाई गयीं और बम भी चलाए गये. इस घटना के बाद क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिशें जारी हैं.

रैयतों का कहना है कि कंपनी के द्वारा उचित मुआवजा, पुनर्वास और रोजगार का वादा पूरा नहीं किया गया है. उन्होंने कंपनी पर रैयतों की मांगों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और स्थानीय निवासियों में भय व्याप्त है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी ने कंपनी प्रबंधन के साथ बातचीत के दौरान स्पष्ट किया था कि रैयतों की मांग पूरा किए बिना काम शुरू न किया जाए. इसके बावजूद गुरुवार को आउटसोर्सिंग कंपनी ने काम शुरू कर दिया, जिससे रैयत भड़क उठे और विरोध तेज हो गया.

 

ये भी पढ़ें: अलकायदा का संदिग्ध आतंकी रांची से गिरफ्तार