Dumka Fire News: दुमका जिले के गोपीकांदर में हाइवा और गैस सिलिंडर लदे ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसके बाद ट्रक में भीषण आग लग गयी. ट्रक का चालक केबिन में फंस कर बुरी तरह झुलस गया. ट्रक के केबिन में फंसा चालक बुरी तरह झुलसा, स्थिति नाजुक घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फतेहपुर में कराया गया भर्ती गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कुश्चिरा-बरमसिया बाइपास पर हुआ हादसा गोपीकांदर (दुमका). दुमका जिले के गोपीकांदर में हाइवा और गैस सिलिंडर लदे ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसके बाद ट्रक में भीषण आग लग गयी. ट्रक का चालक केबिन में फंस कर बुरी तरह झुलस गया. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
हादसा गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे पर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कुश्चिरा – बरमसिया बाइपास पर हुआ है. जानकारी के अनुसार, हाइवा पर कोयला और ट्रक पर इंडेन गैस सिलिंडर लदे थे. हादसे के बाद ट्रक के केबिन में फंसे चालक को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया, तब तक वह बुरी तरह झुलस चुका था. झुलसे चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फतेहपुर (पाकुड़) में भर्ती कराया गया है, गोपीकांदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी थी. साथ ही दुमका से अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंचा. दमकल और बीजीआर कंपनी के पेट्रोलिंग मैनेजर बैजनाथ राय के सहयोग से पानी का टैंकर मंगा कर आग पर काबू पाया गया.
Dumka Fire News