2006 के एक सड़क जाम मामले में धनबाद के वर्तमान सांसद ढुल्लू महतो को अदालत से बड़ी राहत मिली है। लगभग 19 साल चले इस केस में बुधवार को फैसला सुनाते हुए ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट अर्पिता नारायण ने ढुल्लू महतो, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो समेत 12 लोगों को उन पर लगाये गये आरोपों से बरी कर दिया है।
बता दें कि यह वाकया 2006 का है जब ढुल्लू महतो तथा अन्य पर यर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने सड़क जाम कर आम लोगों को परेशान किया। तत्कालीन मंत्री जलेश्वर महतो के निर्देश पर इन सभी पर यह मामला दर्ज कराया गया था। उसके बाद से लगातार कोर्ट में सुनवाई होती रही। अब जब ढुल्लू महतो तथा अन्य पर यह केश खत्म कर दिया गया है, सांसद ने इसे न्याय की जीत बताया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक साजिशन यह मुकदमा उन लोगों पर दर्ज किया गया था।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: रामगढ़ की घटना से सीएम हेमंत मर्माहत, व्यक्त की अपनी संवेदना