बांग्लादेश की राजनीति में फिर भूचाल, पहले शेख हसीना और अब खालिदा जिया ने छोड़ा देश

बांग्लादेश की राजनीति से एक बड़ी घटना सामने आयी है। सत्ता से अपदस्त की गयी शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद एक और एक और बड़ी नेता ने देश छोड़ दिया है। बांग्लादेश की राजनीतिक धुरी में शामिल और नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया मंगलवार को देर रात इलाज के लिए लंदन रवाना हो गईं। जब वह वह गुलशन स्थित अपने आवास से हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना हुईं, बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने जमा होकर उन्हें विदाई दी। खालिदा जिया ने रात करीब 10 बजे एक एयर एंबुलेंस से लंदन के लिए उड़ान भरी। हालांकि खालिदा जिया ने अपने लंदन जाने को इलाज से जोड़कर बताया है, हालांकि, यह घटनाक्रम तब हुआ है जब बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ‘जिया अनाथालय ट्रस्ट केस’ में अहम फैसला सुनाने वाला है।

खालिदा जिया का भी देश छोड़ना बांग्लादेश की राजनीति में एक बड़ी घटना मानी जा रही है। इससे पहले अगस्त 2024 में, अवामी लीग की नेता और तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को भी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के चलते देश छोड़ना पड़ा था। खालिदा जिया का यह कदम देश की राजनीति में नए समीकरण और बदलाव का संकेत दे सकता है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: सड़क हादसों में घायल होने वालों का इलाज करायेगी सरकार, नितिन गडकरी ने किया ‘कैशलेस उपचार’ का ऐलान